Mars in Kundali

Published by Ashok Prajapati on

Mars in Horoscope

Effects of Mars in kundali

According to Indian Astrology Mars/Mangal is known to be son of Earth. Mars has a very important place among Planets. Mars exists in our blood. Who are associated with sports like Wrestling, Cricket & Boxing comes under the influence of Mars. High Ranking Officers in Army, Police and Surgeon etc. are also under the effect of Mars. If Mars happens to be with Saturn  then the person will become a Doctor & if Mars is strong then the person will become a successful Doctor, a surgeon.

Do you have questions?

 

Verification

Mars and Saturn conjunction in Kundali

If Saturn is strong then both will make a person live his living related to prison/jail. In this context much is depend in which Nakshatra Saturn & Mars is, or how much part is there, or how strong they are or who is more strong between both of them. Click here to learn more about Saturn

Mars & Shani is known to be enemy for each other. But if they both are sitting in any house of janam kundli they make lots of opportunities good & bad as well. If both are sitting together then even if Manglik Yog is there its effects will be less. But still this Jaatak/Taatika must marry with a Manglik only. Know all about marriage yoga in Kundali.

Know you are manglik or not.

Conjunction of Mars and Rahu in Kundali

Rahu & Mars both makes a person Detective. If Mars in kundli is more strong then person will surely become a successful Detective or will serve in a Detective Agency. In a condition where Rahu is more strong then Mars with the help of Rahu makes a person work in a Gambling profession, Wine shop or Ammunition Factory. This type of person will be a Traitor, Terrorist, Thief, Informer, Hypocrite and a Murderer. Click here to know more about Rahu

The Conjunction of Moon and Mars

Moon & Mangal together makes a person Navy Officer but it needs Mars to be strong & Moon in favorable Rashi. Meaning Chandra represents Water & Mars represents Army. If a person become something with the help of both of this then being mars strong makes a person work in Navy or if Chandra is strong the a person will make his living in Ships. He can be a Scientist in Laboratory(if Mars is more strong) or will be a Doctor in Blood-Bank.

Click here to know more about moon.

Mercury and Mars Conjunction

Mercury & Mars together makes a person Thug or a Thief. This needs Mercury to be more strong. If Rauh is also contributing in this Yog then this person will surely be a chief of thugs or thieves. Because Mercury is known to be for Cleverness and if he gets support of Mars power (both of these are bilateral enemies) so both makes a bad impact on the kundli and Rahu works like a Ghee in Fire. This makes a negative impact and affected person tends to become a threat to society.

Learn more about Mercury

Jupiter and Mars Conjunction

Jupiter and Mars together makes a person work as a trainer in Army. Jupiter is a Teacher, his nature is to teach. In Jupiter Mars Yog if Jupiter is strong then the person remains on a high post working in a army or police. The post of Gazetted officer is also Jupiter’s contribution.

Ketu Mars together makes a person live his living in Fire Department.

Sun and Mars Conjunction

Sun Mars together makes a person Bone specialist Doctor.

Jai Shree Ram !

मंगल
मंगल ग्रह को पृथ्वी का पुत्र कहा जाता है I ग्रहों में मंगल का महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है I हमारे शरीर में मंगल रक्त में निवास करता है I जो व्यक्ति खेलकूद जैसे कि कुश्ती, क्रिकेट, बाक्सिंग आदि के खिलाड़ी होते हैं वे मंगल के अधीन आते हैं I सेना में अधिकारी, पुलिस, सर्जन इत्यादि मंगल के अधीन होते हैं I मंगल के साथ शनि का संयोग व्यक्ति को डाक्टर बनाता है यदि मंगल अधिक बलवान हो तो वह सफल डाक्टर बनता है तथा उसका कार्य चीरफाड़ से सम्बंधित होता है  I  शनि अगर अधिक बलवान हो तो दोनों के संयोग से कारावास या जेल से सम्बंधित आजीविका होती है  I इस सन्दर्भ में बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि शनि व मंगल किस नक्षत्र में हैं और उनके अंश कितने हैं या उनका बल कितना है दोनों में से कौन अधिक बलवान है I मंगल व शनि को एक दूसरे का शत्रु माना जाता है परन्तु एक साथ जन्म कुंडली में इन दोनों के किसी भी स्थान में बैठे होने से बहुत से योग बनते तथा बिगड़ते हैं I अगर दोनों साथ बैठे हैं तो समझ लेना चाहिए कि मांगलिक योग होगा भी तो उसका प्रभाव कम हो जाएगा I फिर भी ऐसे जातक जातिका का विवाह मंगलीक से ही होना चाहिए  I

राहू मंगल के संयोग से व्यक्ति जासूस बनता है I मंगल अधिक बलवान हो तो निश्चित ही व्यक्ति सफल जासूस होता है या फिर किसी गुप्तचर एजेंसी में कार्यरत होता है I राहू के बलवान होने कि स्थिति में मंगल को नुक्सान पहुंचता है व मंगल राहू के योग से जुए या शराबखाने में, हथियारों की फैक्ट्री में काम करता है I ऐसा व्यक्ति गद्दार, आतंकवादी, चोर, मुखबिर, धोखेबाज तथा कातिल हो सकता है I

चन्द्र मंगल के योग वाला व्यक्ति नेवी में अफसर होता है I मंगल का अधिक बलवान होना तथा चन्द्र का भी मित्र राशी में होना इस योग के लिए आवश्यक है I अभिप्राय यह है कि चन्द्र पानी का तथा मंगल सेना का प्रतिनिधित्व करते हैं I अगर इन दोनों के योग से व्यक्ति कुछ बनता है तो मंगल बलवान होने की स्थिति में वह जलसेना में तथा चन्द्र बलवान होने पर समुद्री जहाज में अपनी आजीविका प्राप्त करता है I वह प्रयोगशाला में वैज्ञानिक (चन्द्र के बहुत अधिक बलवान होने पर) या ब्लड बैंक में डाक्टर हो सकता है I

बुध मंगल से व्यक्ति चालाक ठग या चोर बनता है I इसके लिए बुध का बलवान होना आवश्यक है I राहू का भी यदि इस योग में योगदान हो तो निश्चित ही व्यक्ति चोरों का नेता या ठग होता है I क्योंकि बुध चालाकी के लिए जाना जाता है और अगर उसे मंगल का साहस या शक्ति प्राप्त हो जाए तो उसकी हिम्मत बढ़ जाती है और चूंकि दोनों परस्पर शत्रु हैं इसलिए इन दोनों का योग व्यक्ति पर बुरा पड़ने कि संभावना बढ़ जाती है तथा राहू इस योग में आग में घी का काम करता है I इससे नकारात्मक प्रभाव निश्चित हो जाता है और व्यक्ति बुराई कि तरफ चल पड़ता है I

गुरु मंगल व्यक्ति को सेना में ट्रेनिंग देने वाला पद दिलवाते हैं I गुरु शिक्षक होता है I उसका काम शिक्षा देना है क्योंकि वह वास्तव में गुरु है I गुरु मंगल के योग में अगर गुरु बलवान हो तो सेना या पुलिस में होते हुए भी वह आधिकारिक पद पर तैनात रहता है I गजेटेड आफिसर का पद भी गुरु कि ही देन होता है I

केतु मंगल से व्यक्ति अग्नि से सम्बंधित कार्यों में आजीविका प्राप्त करता है I

सूर्य मंगल से व्यक्ति हड्डियों का डाक्टर बन सकता है I

Mars in Kundali

To now more About Manglik Yog or Mars pls. click here